एक देश जहां इंसानों से ज्यादा रहते हैं सूअर, आंकड़े जान हो जाएंगे हैरान
Zee News Desk
Dec 05, 2024
आपने सबसे ज्यादा और कम जनसंख्या वाले देश को सुना होगा. लेकिन आज एक ऐसे देश के बारे में जानेंगे.
जहां सूअरों की संख्या इंसानों की जनसंख्या से ज्यादा है. आइए जानते हैं आखिर कौन है वो देश.
डेनमार्क ही वो इकलौता देश है, जहां सूअरों की संख्या 100 मनुष्यों पर 197 सुअर हैं.
दूध और मीट के बिजनेस के लिए डेनमार्क पशुपालन करता है. सुअरों की जनसंख्या 11 मिलियन तक है.
यूरोप में सूअरों के मीट (बेकन) की बहुत मांग है. इसे नमकीन बनाने का काम भी बहुत अच्छे से करता है नीदरलैंड.
पाषाण युग के अंत से ही सूअर डेनिश आहार का मुख्य हिस्सा रहे हैं.
डेनमार्क में सुअरों के अलावा अन्य जानवरों की संख्या भी मिलियन में है, जो एक अचंभे वाली बात है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.