रजिया सुल्तान के लिए नर्क बन गया था ये किला

रजिया सुल्तान

अगर आप इतिहास पढ़ने में रूचि रखते हैं तो रजिया सुल्तान का नाम जरूर सुना होगा.

पहली महिला शासक

रजिया सुल्तान को भारत की पहली महिला शासक के तौर पर जाना जाता है.

बंदी बनकर गुजारी जिंदगी

रजिया सुल्तान की जिंदगी में ऐसा भी दौर आया जब उसे बंदी बनकर नर्क की तरह जिंदगी गुजारनी पड़ी थी.

सेवक ने बनाया कैदी

आपको बता दें कि रजिया सुल्तान को उन्हीं के सेवक अल्तुनिया ने कैदी बना दिया था.

किला मुबारक में बनाया था बंदी

अल्तुनिया ने रजिया सुल्तान को किला मुबारक में बंदी बनाया था जिसे आज के समय में रजिया सुल्तान का किला भी कहा जाता है.

राष्ट्रीय स्मारकों में शामिल

यह किला पंजाब के बठिंडा में है जिसे देश के राष्ट्रीय स्मारकों में शामिल किया गया है.

इस्लामी शैली की झलक

118 फीट ऊंचाई वाले इस किले की वास्तुकला में इस्लामी शैली की झलक साफ-साफ दिखाई देती है.

VIEW ALL

Read Next Story