भविष्य में ऐसी दिखेगी मायानगरी मुंबई, AI ने जारी की धांसू तस्वीरें
Lalit Rai
Sep 21, 2023
मुंबई की मौजूदा तस्वीर
एक डिजिटल क्रिएटर में भविष्य के मुंबई की तस्नवीर को एआई के जरिए बनाया है. मिड जर्नी- मेड सीरीज को सररियल इस्टेट नाम दिया है.
सररियल एस्टेट
एआई आर्ट सीरीज को मुंबई सररियल एस्टेट नाम दिया है. इसमें इमारतों को हवा में दिखाया गया है जिसे लेकर तरह तरह की प्रतिक्रिया भी आई है.
कल्पनाओं को ऊंची उड़ान
डिजिटल क्रिएटर और स्क्रीन रायटल ने अपनी कल्पनाओं को ऊंची उड़ान देने का काम किया है.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
जैसे ही एआई द्वारा बनाई गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाला गया देखते ही देखते तस्वीरें वायरल हो गईं. यह तस्वीरें एआई से बनाई गई है. मूल डिजिटलव क्रिएटर से इसका संबंध नहीं है
यूजर्स ने ली फिरकी
कुछ यूजर्स ने तो फिरकी भी ली. मसलन जब हवा में तैरने वाली इमारत में लोग रहना शुरू करेंगे तो उससे उतरेंगे कैसे
तस्वीरों को लोग कर रहे हैं पसंद
इस आर्ट सीरीज को लाखों की संख्या में लोग पसंद कर रहे हैं. कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं काश उनके जीते जी यह नजारा देखने को मिलता.
अलहदा तस्वीरें
वैसे तो ऊंची ऊंची इमारतों से कोई भी शहर मनमोहक लगता है लेकिन अगर किसी शहर में मकान हवा में ही तैरने लगे तो नजारा अलहदा ही होगा.
सोशल मीडिया पर कमेंट्स की झड़ी
खास बात यह है कि सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के आने के बाद लाइक्स की संख्या बढ़ने के साथ साथ रोचक सवाल भी लोग पूछ रहे हैं.
क्या यह मुमकिन है
एआई द्वारा बनाई गई तस्वीरों में मुंबई को जो कल्पना की गई है वो वर्तमान मुंबई से काफी अलग है, इन तस्वीरों को देख कर आप हैरत में पड़ जाएंगे कि क्या यह मुमकिन है,
ब्रोकरेज फी पर सवाल
एआई द्वारा बनाई तस्वीरों पर कुछ लोगों ने सवाल भी पूछा कि आखिर ब्रोकरेज फी क्या लगेगी.