दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए घूमें साफ हवा वाली जगहें, यहां खुलकर ले पाएंगे सांस
Zee News Desk
Nov 19, 2024
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. दिल्ली के आसपास वाले इलाकों का AQI लेवल 1000 के पार पहुंच चुका है.
आप अगर इस जहरीली हवा से बचने के लिए घूमने का प्लान कर रहे है तो भारत की इन जगहों पर जा सकते है. जहां की हवा एकदम साफ है.
किन्नौर
हिमाचल प्रदेश में बसा शहर कन्नौज में आप खुलकर सांस ले पाएंगे. यहां की हवा एकदम साफ है. आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां आकर घूम सकते है.
आइजोल
शहर के शोरगुल से बचने के लिए अगर किसी शांत जगह की तलाश कर रहे है तो आइजोल एकदम परफेक्ट जगह है. यहां की खूबसूरत वादियों को देखकर आपका मन मोह जाएगा.
मंगलूरु
घूमने फिरने की लिस्ट में मंगलूरु का नाम आप जरूर शामिल कर सकते है. शानदार बीच से लेकर प्राचीन मंदिर, बेहतरीन आर्किटेक्चर और देखने लायक सीपोर्ट तक सभी चीजें मंगलूरु को घूमने लायक है.
गंगटोक
गंगटोक सिक्किम का एक मशहूर और बड़ा शहर है. यह जगह एकदम पॉल्यूशन फ्री है. यहां की खूबसूरत प्राकृति, झील, और बर्फ से ढके खूबसूरत पहाड़ देखने लायक है.
कोल्लम
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से करीब 80 किमी की दूरी पर स्थित कोल्लम बहुत खूबसूरत जगह है. यहां पर आपको कभी भी प्रदूषण देखने को नहीं मिलेगा.
पुडुचेरी
तमिलनाडु में बसा यह शहर पॉल्यूशन फ्री जगहों में से एक है. इस जगह को घूमने के लिए न सिर्फ देश बल्कि विदेश से भी लोग आते है.