चिलचिलाती गर्मी से हैं परेशान तो घूमें उत्तराखंड की 8 शानदार जगह, सुंदर नजारे जीत लेंगे दिल

Zee News Desk
Jun 25, 2024

चिलचिलाती गर्मी और बदबूदार पसीने से आप परेशान हैं तो उत्तराखंड की ये सुंदर वादियां आपको सुकून और राहत देंगी.

देहरादून

उत्तराखंड की कैपिटल देहरादून वॉटरफॉल, केव, ब्यूटीफुल व्यू और मंदिरों के लिए पूरे इंडिया में अपनी अलग की पहचान रखती है.

नैनीताल

झीलों के लिए फेमस नैनीताल समुंद्र से 7000 मीटर ऊंचा है जो ट्रेकिंग, बोटिंग और पिकनिक के लिए बेस्ट है.

मसूरी

पहाड़ों के रानी मसूरी हनीमून के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लेस है. बर्फ से ढकी चोटी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं.

धनोल्टी

बेहद ही शांत और हरियाली से इतराती धनोल्टी कैंपिंग के लिए बेस्ट प्लेस है यहां आप दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं.

फूलों की घाटी

500 से भी ज्यादा फूलों की वैरायटी से महकती ये घाटी लोगों को नेचर से रूबरू कराती है.

भीमताल

पक्षियों की आवाज से चहकता भीमताल अपने सुंदर व्यू और हरियाली से आपकी यादों में बस जाएगा.

पिथौरागढ़

कश्मीर जैसी सुंदर वादियां, झरने और सुंदर पहाड़ इस जगह को कपल्स के लिए बेहद खास बनाते हैं.

औली

औली को भारत का मिनी स्विटजरलैंड कहा जाता है. यह अपने बर्फ से ढके पहाड़ और सुंदर वादियों के लिए हनीमून स्पॉट है. यह स्कीइंग के लिए भी वर्ड फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story