एक बार जरूर घूमें ये 8 खूबसूरत हिल स्टेशन

Jun 19, 2024

मनाली (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल में बसा मनाली टूरिस्ट का पसंदीदा हिल स्टेशन है. यह देवदार के पेड़ों और बर्फीले पहाड़ों के लिए काफी प्रसिद्ध है.

शिमला (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल में स्थित शिमला भी बेहतरीन हिल स्टेशन है. टूरिस्ट यहां की खूबसूरती के दीवाने हैं. यह आकर्षण का प्रमुख केंद्र भी माना जाता है.

मसूरी (उत्तराखंड)

उत्तराखंड में स्थित मसूरी को 'पहाड़ों की रानी' के नाम से जाना जाता है. इस हिल स्टेशन पर टूरिस्ट खूबसूरत नजारों का आनंद लेते हैं.

नैनीताल (उत्तराखंड)

नैनीताल भी उत्तराखंड में है. यहां की नैनी झील के चारों ओर बसे इस हिल स्टेशन की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है.

दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)

पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग बेहतरीन स्थान है. यह हिल स्टेशन अपनी चाय बगानों के साथ कंचनजंगा पर्वत के अद्भुत दृश्यों के लिए भी प्रसिद्ध है.

ऊटी (तमिलनाडु)

ऊटी तमिलनाडु के नीलगिरि की पहाड़ियों में स्थित है. यहां भी चाय के बागान काफी फेमस है. इस हिल स्टेशन पर टूरिस्ट को ठंडे मौसम का आनंद मिलता है.

कूर्ग (कर्नाटक)

कर्नाटक में स्थिति कुर्ग हिल स्टेशन हरे-भरे पहाड़ों के लिए मशहूर है. यहां टूरिस्ट शांति का अनुभव करते हैं. साथ ही यह कॉफी के बागानों के लिए भी प्रसिद्ध है.

महाबलेश्वर (महाराष्ट्र)

महाराष्ट्र का महाबलेश्वर हिल स्टेशन स्ट्रॉबेरी के खेतों के लिए जाना जाता है. यहां के दृश्य देखकर टूरिस्ट काफी आकर्षित होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story