कम खर्चे में घूमें ऋषिकेश की ये 7 सुंदर जगहें

Zee News Desk
Jun 24, 2024

लक्ष्मण झूला

ऋषिकेश में गंगा नदी पर बना पुल लक्ष्मण झूला है. यहां कोई प्रवेश शुल्क नहीं है. साथ ही स्थानीय दुकानों और रेस्टोरेंट में सस्ते में खाना भी खा सकते हैं.

राम झूला

ऋषिकेश शहर से 3 किलोमीटर दूर गंगा नदी पर बना लोहे का पुल है. यहां भी कोई प्रवेश शुल्क नहीं है. यहां भी कई छोटे रेस्टोरेंट्स और चाय की दुकानें मिलेंगी.

त्रिवेणी घाट

ऋषिकेश का सबसे प्रसिद्ध और सबसे बड़ा त्रिवेणी घाट भी गंगा के तट पर स्थित है. यहां हर शाम को महाआरती होती है. यहां भी प्रवेश शुल्क नहीं है.

स्वर्गाश्रम

ऋषिकेश का स्वर्गाश्रम राम झूला के पास है. यहां आप कई प्रकार के योग के साथ भजन और कीर्तन का आनंद ले सकते हैं.

गीता भवन

ऋषिकेश के गीता भवन में योग के साथ सत्संग और प्रवचन कर सकते हैं. साथ ही यहां आपको रुकने के फ्री व्यवस्था भी मिलेगी.

नीर वाटरफॉल

नीर वाटरफॉल को नीरगढ़ वाटरफॉल से भी जाना जाता है, जो ऋषिकेश का सबसे बड़ा झरना है. यहां गर्मियों में आप कम बजट के साथ खूब मजे कर सकते हैं.

परमार्थ निकेतन आश्रम

गंगा नदी के तट पर बसा ऋषिकेश का परमार्थ निकेतन आश्रम साफ वातावरण के साथ योग और आरती के लिए मशहूर है.

VIEW ALL

Read Next Story