केरल की इन खूबसूरत जगहों के आगे फेल हैं हिल स्टेशन के नजारे, सर्दियों में करें विजिट

Zee News Desk
Dec 05, 2024

केरल भारत के सबसे सुंदर जगहों में से एक है यहां की सुंदर पहाड़ियां, नदियां, जंगल और हरे भरे हिल स्टेशन को देख कर आपको यहां जाने का मन करेगा

केरल में कई लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जहां टूरिस्ट जाने का प्लान बना सकते हैं

एलेप्पी बैकवाटर्स

ये केरल के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक इस बीच के किनारे नारियल के पेड़ों और यहा 150 साल पुराना लाइट हाउस स्थित है जो इसे और खूबसूरत बनाता है

कोच्चि

कोच्चि को केरल के सबसे बेहतरीन बंदरगाहों में से एक माना जाता है इसके अलावा यहां के खुबसूरत नजारे देखने के बाद यहां से वापस जाने का मन नहीं करेगा

थेक्कडी

थेक्कडी जानवरों और प्रकृति के प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है यहा हरे भरे जंगल और वन्यअभ्यारण इस जगह को और खूबसूरत बनाते हैं

कुमारकोम

हरे भरे जंगलो,बड़े नारियल के पेड़ो, और सुंदर झरनो से भरपूर कुमारकोम केरल की खूबसूरती देख के आप हैरान हो जाएंगे आप छुट्टियों में यहा जाने का प्लान बना सकते हैं

त्रिशूर

त्रिशूर केरल के सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक है यहा समुद्र के किनारे नट्टिका बीच, वडनपल्ली बीच, स्नेहथीरम बीच और पेरियाम्बलम बीच जैसे घुमने वाले जगह हैं

मुन्नार

1,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मुन्नार केरल के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है यहां चाय की बगाने, सुंदर झरने से भरा हुआ है

VIEW ALL

Read Next Story