चंद्रपुर में मौजूद हैं बेहद शानदार और खूबसूरत जगहें, वीकेंड में बना लें घूमने का प्लान

Zee News Desk
Nov 14, 2024

बल्लारपुर किला

चंद्रपुर का बल्लारपुर किला काफी प्राचीन और ऐतिहासिक है. इसका निर्माण गोंड राजा खांडक्या बल्लाल शाह द्वारा करवाया गया था.

महाकाली मंदिर

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बसा महाकाली मंदिर न सिर्फ धार्मिक बल्कि काफी पवित्र भी है.

चंद्रपुर किला

महाराष्ट्र का चंद्रपुर किला और इसका आर्किटेक्चर टूरिस्ट को काफी आकर्षित करता है.

भद्रावती जैन मंदिर

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में भद्रावती जैन मंदिर बना है. यह काफी पवित्र है.

ताडोपा राष्ट्रीय उद्यान

चंद्रपुर में स्थित ताडोपा राष्ट्रीय उद्यान बाघ और जंगली सूअर सहित कई जानवरों के लिए फेमस है.

विजासन गुफाएं

चंद्रपुर में स्थित विजासन गुफाएं लगभग 2000 साल पुरानी बताई जाती हैं.

माणिकगढ़ किला

चंद्रपुर जिले के नजदीक स्थित माणिकगढ़ किला ऊंची पहाड़ी पर बसा हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story