क्या है बनारस के 200 साल पुराने इस मंदिर का रहस्य, जिसे काशी नरेश ने काफी समय तक रखा था गुप्त

Zee News Desk
Dec 04, 2024

बनारस में ना जानें कितने मंदिर हैं जिनके दर्शन करने देश के हर कोने से लोग आते हैं.

कुछ मंदिर तो ऐसे हैं जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं इस वजह से वहां जा नहीं पाते.

ऐसा ही एक मंदिर है जिसका निर्माण 200 साल पहले काशी नरेश ने करवाया था.

इस मंदिर का नाम काशी राज काली मंदिर है जो गोदौलिया चौक के पास बांसफाटक रोड पर है.

यह मंदिर बनारस के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक बांसफाटक रोड पर स्थित है.

मंदिर को देख कर यह कल्पना करना बहुत ही मुश्किल है कि बिना आधुनिक उपकरणों की मदद से इसे कैसे बनाया गया होगा.

कुछ लोगों का मानना है कि इस मंदिर को आक्रमणकारियों से बचाने के लिए इस मंदिर को गुप्त स्थान पर बनवाया था.

हालांकि यह मंदिर काशी के राजा की निजी संपत्ति है जहां बिना अनुमति के जाना दंडनीय अपराध है.

VIEW ALL

Read Next Story