मुनस्यारी हिल स्टेशन की ये जगहें हैं बेहद खूबसूरत, सर्दियों में इससे सुंदर कुछ नहीं

Zee News Desk
Jan 10, 2025

हमारे देश में कई सारे हिल स्टेशन हैं जैसे- नैनीताल, मसूरी, शिमला, मनाली.

हालांकि, आज हम आपको बताने वाले हैं उत्तराखंड में मौजूद बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन मुंसियारी की.

मुनस्यारी उत्तराखंड के पित्तौरागड़ जिले में आता है, ये एक सुंदर हिल स्टेशन है.

मुनस्यारी की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनता है, लोग दूर-दराज से यहां आते हैं.

यहां के उंचे पहाड़ और नजारों को देखकर ऐसा लगता है मानो आप कश्मीर में हो.

आज हम आपको बताने वाले हैं मुनस्यारी में घूमने की जगहों के बारे में.

नंदा देवी

नंदा देवी मुनस्यारी के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है, हमारे देश में दूसरी सबसे बड़ी चोटी है नंदा देवी जो कि 23000 फीट की ऊंचाई पर है.

बिथरी वाटरफॉल

यह नजारा बेहद ही शानदार है, 127 मीटर की ऊंचाई से पानी गिरता है और येमुनस्यारी  से 35 किमी की दूरी पर है.

पंचाचुली

इस जगह से पूरा मुनस्यारी साफ और सुंदर दिखता है, यहां से आप सूर्योदय और सूर्यास्त देख लेंगे तो मानों आपकी जीवन सफल हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story