नए साल पर जरूर विजिट करें पश्चिम बंगाल का ये हिल स्टेशन, मंत्रमुग्ध कर देगा हर एक नजारा

Zee News Desk
Dec 30, 2024

नए साल में लोग अक्सर परिवार और दोस्तों के साथ घूमने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का रुख करते हैं.

आज हम आपको एक ऐसे अंडररेटेड हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जहां घूमने की काफी खूबसूरत जगहें मौजूद हैं.

पश्चिम बंगाल की खुबसूरत वादियों में स्थित दार्जिलिंग अपनी सुंदरता और मनमोहक नजारों के लिए पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है.

टाइगर हिल

8442 फीट की ऊंचाई पर स्थित टाइगर हिल से सनसेट और सनराइज का नजारा काफी खूबसूरत नजर आता है.

दार्जिलिंग रॉक गार्डन

हरे घनें पेड़ो से घीरा हुआ रॉक गार्डन दार्जिलिंग से लगभग 10 किमी की दूरी पर स्थित है.

हैप्पी वैली टी एस्टेट

दुनिया के सबसे ऊंचे चाय बागानों में से एक हैप्पी वैली टी एस्टेट 6900 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. ये दार्जिलिंग का फेमस टूरिस्ट स्पॉट है.

विक्टोरिया वॉटरफॉल

प्रकृतिक सुंदरता से घिरा विक्टोरिया वॉटरफॉल की खुबसूरती देखने लोग दूर-दूर से आतें हैं.

डाली मोनेस्ट्री

डाली मोनेस्ट्री एक बौद्ध मोनेस्ट्री है जहां बौध धर्म के पर्यटक काफी ज्यादा आते हैं. इसे ड्रुक संगग चोलिंग मोनेस्ट्री के नाम से भी जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story