सर्दीयों में घूमना है तो दिल्ली से बेहतर नहीं है कुछ, जाने दिल्ली में पार्टनर संग घूमने की 7 जगहें
Zee News Desk
Dec 02, 2024
देश की राजधानी होने के साथ दिल्ली में घूमने के लिए भी कई स्थान है
दिल्ली में सर्दियों में घूमने के लिए कई जगहे जहां आपको बेहद खास लगेगा और दिल्ली से प्यार हो जाएगा
ऐसे में अगर आप भी आपने पार्टनर के साथ घूमना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है
कनाट प्लेस
खैर, दिल्ली में घूमने की बात हो और (CP) का नाम ना आए, यहां का Archeteacture और मार्केट पार्टनर को खूब आकर्षित करता है
सुंदर नर्सरी
दिल्ली का सुंदर नर्सरी बेहद ही सुंदर है और शांत जगह है, यहां पक्षियों की चहचाहट से आपका मन खुश हो जाएगा
हुमायु का मकबरा
दिल्ली के सराई काले खां में स्थित हुमायु का मकबरा की बनावट बहुत ही सुंदर है और सर्दियों में यहां और भी ज्यादा अच्छा लगता है
चांदनी चौक
पुरानी दिल्ली की जान कहें तो गलत नहीं होगा, चांदनी चौक मार्केट कपड़े, स्ट्रीट-फूड के लिए जाना जाता है, यहां अपने पार्टनर के संग जरूर जाए
हौज खास विलेज
हौज खास, बुटीक स्टोर, आर्ट गैलेरी और अपने कैफे के लिए बहुत मसहूर है, यहां सभी युवा अपने पार्टनर के साथ अक्सर आते है
लोदी आर्ट डिस्ट्रिक
जोर बाग मेट्रो से वाकिंग डिसटेंस पर मौजूद लोदी आर्ट डिस्ट्रिक दिवाल पर बने सुंदर-सुंदर पेंटिंग्स बेहद ही आकर्षित है यहां लोग अपने पार्टनर के साथ अक्सर आते है
मजनूँ का टीला
बौद्ध धर्म और अपने सौंदर्य से भरे कैफे और स्ट्रीट फूड के लिए मशहूर मजनूँ का टीला कप्लस का फेवरेट अड्डा है और विश्यविधालय के छात्र यहां अक्सर आया करते है