कड़ाके की ठंड के बीच जनवरी में इन जगहों पर होता है स्नोफॉल, फैमिली और दोस्तों संग करें विजिट

Zee News Desk
Dec 20, 2024

ठंड के मौसम में दोस्तों के साथ आसमान से बरसती स्नोफॉल में यादगार पलों को हर कोई बिताना चाहता है.

भारत में नवंबर से लेकर फरवरी तक कुछ मशहूर जगहों पर भारी बर्फबारी होती है. जिसे देखने के लिए विदेश से भी पर्यटक आते हैं.

सोनमर्ग

सर्दी के दिनों में सोनमर्ग में गजब की बर्फबारी देखने को मिलती है. यह जगह अपने प्राकृतिक सौंदर्य, हिमाचल पेड़ों, बर्फबारी पहाड़ियों और शानदार मैदानों के लिए काफी प्रसिद्ध है.

गुलमर्ग

गुलमर्ग को फूलों के मैदान के नाम से भी जाना जाता है. दिसंबर जनवरी के महीने में यहां का नजारा अपने आप ही बदल जाता है. भारी बर्फबारी के बीच आप यहां स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग कर सकते हैं.

मनाली

ठंड के मौसम में भारत घूमने के लिए मनाली सबसे पहले नंबर पर आता है. बर्फबारी के बीच यहां का नजारा किसी जन्नत से कम नहीं होता है. पूरे शहर बर्फ की चादर से ढक जाता है.

औली

भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाना वाला यह शहर लोगों का पहली पसंद बन गया है. दिसंबर से जनवरी के बीच यहां आए दिन स्नोफॉल होती रहती है.

कुफरी

हर साल लाखों की तादाद में लोग हिमाचल घूमने के लिए जाते है. अगर आप शिमला के आसपास मनमोहक बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको कुफरी जरूर जाना चाहिए.

तवांग

पूर्वी हिमालय में स्थित तवांग लोगों के बीच अब काफी प्रसिद्ध होता जा रहा है. यहां दिसंबर और जनवरी में भारी बर्फबारी देखने को मिलती है. यहां का वातावरण एकदम शांत और सुकून भरा है.

VIEW ALL

Read Next Story