पहाड़, नदी और झरनों के नजारे, इस रेल सफर को भूल पाना मुश्किल!

Zee News Desk
Jun 28, 2024

मन को भाएंगे ये नजारे

अब छुट्टियां बिताने के लिए किसी डेस्टिनेशन की जरूरत नहीं. इन रास्तों के नजारे ही आपके मन को भा जाएंगे.

ये हैं भारत के खूबसूरत रेल सफर

आइए जानते हैं भारत के वो रेल सफर, जिसका एक्सपीरियंस आपकी खूबसूरत यादों में बस जाएगा.

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग)

यह रेलवे पहड़ों और घाटियों के बीच से ले जाती है. रास्ते में चाय के बागान और मनमोहक नजारे देखने को मिलेंगे.

कोंकण रेलवे (मुंबई से गोवा)

इस ट्रेन सफर में आपको समुद्र के किनारे, झरनों और घने जंगलों के बीच से गुजरने का मौका मिलेगा. रास्ते में दृश्य बहुत आकर्षत होते हैं.

कालका-शिमला रेलवे (हिमालय क्वीन)

इस रेल सफर से आपको पहाड़ों की खूबसूरती पास से देखने का अच्छा मौका मिल सकता है. रास्ते में कई सुरंगें और पुल भी आते हैं.

नीलगिरी माउंटेन रेलवे (मेट्टुपालयम से ऊटी)

यह ट्रेन आपको पहाड़ियों और चाय के बागानों के बीच से ले जाती है. यह सफर नेचर लवर्स को खूब भाएगा.

कश्मीर वैली रेलवे (जम्मू से बारामूला)

कश्मीर के इस रेल यात्रा में आप वहां की सुंदर घाटियों, बर्फ से ढके पहाड़ों और शांत झीलों के व्यू का भरपूर मजा ले सकेंगे.

माथेरान हिल रेलवे (माथेरान से नेरल)

माथेरान महाराष्ट्र का छोटा सा हिल स्टेशन है. इस रेल सफर में आप नेचर के खूबसबरत नजारों का अनुभव कर पाएंगे.

मांडोवी एक्सप्रेस (मुंबई से गोवा)

यह रेल यात्रा आपको पश्चिमी घाट की सुंदरता और गोवा के समुद्र तटों तक ले जाती है. सफर के दौरान आपको हरियाली और झरनों का सुंदर व्यू देखने को मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story