सस्ते कपड़ों में चांदनी चौक को भी पछाड़ देते हैं दिल्ली के ये 5 मार्केट, मात्र 5000 से शुरू है ब्राइडल लहंगा, साड़ी-गाउन पर भी मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट
Zee News Desk
Dec 09, 2024
दिसंबर से लेकर फरवरी तक शादियों का सीजन चलता रहता है. ऐसे में सबसे ज्यादा टेंशन कपड़े खरीदने की रहती है.
ऑनलाइन कपड़े खरीदना काफी महंगा पड़ जाता है, इसलिए काफी लोग शादी की शॉपिंग करने के लिए चांदनी चौक पहुंच जाते हैं.
लेकिन, हम आपको दिल्ली में शादी की शॉपिंग करने के लिए कुछ ऐसे हिडन मार्केट्स बताएंगे, जहां आप चांदनी चौक से भी कम दामों में ब्राइडल लहंगा, साड़ी, शरारा, गाउन सब खरीद सकते हैं.
हौज खास
शादियों में कुछ हटके पहनना चाहते हैं, तो हौज खास शॉपिंग के लिए सबसे बेस्ट रहेगा. यहां के दुकानों का शानदार और यूनिक कल्केशन देखकर आप इस जहग के फैन हो जाएंगे.
साउथ एक्सटेंशन
साउथ एक्सटेंशन मार्केट में लहंगे और साड़ियों की एक से बढ़िया एक दुकान है. शादी की फैमिली शॉपिंग के लिए ये एक बेहतरीन जगह है.
करोल बाग
चांदनी चौक को आगर कोई जबरदस्त टक्कर दे सकता है तो वो है करोल बाग. यहां एक से बढ़कर एक ब्राइडल लहंगे को साथ शानदार डिजाइनर आउटफिट की भरमार है.
राजौरी गार्डन
डिजानर लहंगों के लिए राजौरी गार्डन में बजट के अंदर आपको डिजाइनर लहंगे, गाउन मिल जाएंगे. लहंगे के साथ आपको ज्वेलरी, चूड़ियां सब अच्छे दाम में निल जाएगी.
छोटा बाजार
शाहदरा में छोटा बाजार भी शादी की शॉपिंग के लिए बहुत पॉपुलर है. यहां आपको सस्ते में ब्राइडल लहंगा, मेहंदी और हल्दी के आउटफिट्स, ज्वेलरी और फुटवियर मिल जाएंगे.