सस्ते में खरीदने हैं सर्दियों के कपड़े, तो पहली फुर्सत में पहुंच जाएं दिल्ली के ये 5 मार्केट, 250 रुपये से शुरू है कीमत

Zee News Desk
Dec 07, 2024

दिसंबर के दस्तक देते ही ठंड बढ़ना शुरू हो चुकी है. ऐसे में अपने वार्डरॉब में विंटर के स्टाइलिश कलेक्शन भरने का समय आ गया है.

अगर आप दिल्ली में ऐसे मार्केट की तलाश कर रहे हैं, जहां बजट के अंदर सर्दियों की शॉपिंग हो जाए तो दिल्ली के इन 5 जाने-माने बेस्ट मार्केट्स को जरूर विजिट करें.

इन मार्केट्स में कॉलेज या ऑफिस के लिए लेटेस्ट और ट्रेंडी स्वेटर, हूडी, कोट, डेनिम-लेदर जैकेट और स्टाइलिश आउटफिट्स किफायती दामों में मिल जाएंगे.

करोल बाग मार्केट

दिल्ली के करोल बाग मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक वूलन कपड़े देखने को मिल जाएंगे. लड़कों-लड़कियों सभी के लिए यहां शानदार विंटर कलेक्शन है, जिनकी क्वालिटी एक नंबर है.

सुभाष चौक मार्केट

ईस्‍ट दिल्‍ली में मौजूद लक्ष्‍मी नगर की सुभाष चौक में गर्म कोट, शॉल, स्वेटर सब कुछ सस्ते दामों में मिल जाएगा.

सरोजनी नगर मार्केट

जब बात हो सस्ते कपड़ों की तो सरोजनी नगर मार्केट को कैसे भूल सकते हैं. बता दे कि यहां कई स्टॉल्स पर मात्र 100 रुपये से स्वेटर देखने को मिल जाते हैं. 

कमला नगर मार्केट

नॉर्थ कैम्पस के कमला नगर मार्केट में वूलन कपड़ों के साथ कंबल भी अच्छे दाम में मिल जाएंगे.

जनपथ मार्केट

कनॉट प्लेस में मौजूद जनपथ मार्केट में आपको बहुत ही कम दाम में गर्म कोट, स्वेटर, स्टाइलिश गर्म स्कार्फ  200 से 300 रुपये में मिल जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story