ताज महल नहीं, असली प्रेम कहानी के लिए मशहूर है देश के दिल मध्य प्रदेश की ये जगह

Zee News Desk
Nov 27, 2024

देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश घूमने के लिए बहुत ही शानदार जगहें हैं.

आज हम आपको बताएंगे कि आप मध्य प्रदेश में कहां-कहां घूम सकते हैं.

पंचमड़ी

यह खूबसूरत हिल स्टेशन है जिसे सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है.

वीरों की नगरी

इसी नाम में मशहूर ग्वालियर अपने किलों और महलों के लिए बहुत प्रसिद्ध है.

भेड़ाघाट

यह मध्य प्रदेश के सबसे खास जगहों में से एक है जो अपने संगमरमर की चट्टानों के लिए फेमस है.

महेश्वर

यह शहर इतना प्राचीन है कि इसका जिक्र रामायण और महाभारत में भी मिलता है.

मांडू

यह शहर राजकुमार बाज बहादुर और रानी रुपमती के प्रेम कहानी से गूंजती रहती है.

इंदौर

कई सालों से यह शहर सबसे साफ-सुथरी जगहों में पहले नंबर पर बना हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story