श्रीनगर की वादियों में जन्नत की सैर, जानें इन अनछुई जगहों के बारे

Zee News Desk
Jun 27, 2024

मुगल गार्डन

निशात बाग, शालीमार बाग और चश्मा शाही जैसे गार्डन अपनी खूबसूरत फूलों की क्यारियों और फव्वारों के लिए फेमस हैं.

शंकराचार्य मंदिर

ये प्राचीन मंदिर शंकराचार्य हिल पर है, जहां से पूरे शहर का सुंदर नजारा देख सकते हैं.

हजरतबल दरगाह

डल झील के किनारे मौजूद दरगाह मुस्लिम कम्युनिटी के लिए अहम धार्मिक जगह है.

नागिन लेक

डल लेक की छोटी बहन कही जाने वाली इस लेक की नेचुरल ब्यूटी मनमोहक है.

परी महल

ये जगह एक खूबसूरत गार्डन है, जो जबरवान पर्वत की ढलानों पर मौजूद है.

वुलर झील

ये एशिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की लेक में से एक है, जो अपने नेचुरल ब्यूटी की वजह से लोगों को अट्रैक्ट करती है.

दाचीगाम नेशनल पार्क

यहां की बायोडायवर्सिटी और खूबसूरत नजारे टूरिस्टों को अट्रैक्ट करते हैं.

चार चिनार

डल लेक के बीचों बीच मौजूद इस द्वीप पर चार चिनार के पेड़ हैं, जो इसे खास बनाते हैं.

हरि पर्वत

ये प्राचीन किला श्रीनगर के पुराने शहर के पास मौजूद है. यहां से आप शहर का सुंदर व्यू देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story