राजस्थान की इन जगहों पर गर्मियों में भी मौसम रहता है ठंडा, घूमने के लिए हैं बेस्ट

Jun 26, 2024

राजस्थान का नाम सुनकर रेगिस्तान और ऊंट की याद आती है. लेकिन गर्मी में राजस्थान की ठंडी जगहों के नजारे आपको जरूर पसंद आएंगे.

माउंट आबू

राजस्थान के माउंट आबू को यहां का एकमात्र हिल स्टेशन माना जाता है. यहां हमेशा मौसम सुहावना रहता है.

कुंभलगढ़

राजस्थान की इस जगह का मौसम भी ठंडा रहता है. आप कुंभलगढ़ किला घूमने के साथ जंगल सफारी का मजा जरूर लें.

रणकपुर

गर्मियों के मौसम में यहां का मौसम भी ठंडा रहता है. यहां जैन मंदिर काफी मशहूर है. यहां की हरियाली भी आपको पसंद आएगी.

सवाई माधोपुर (रणथंभौर)

सवाई माधोपुर का मौसम भी सुहावना रहता है. यहां आपको रणथंभौर नेशनल पार्क घूमते हुए बाघ भी देखने को मिलेंगे.

पाली (जवाई बांध)

पाली जिले का मौसम भी ठंडा रहता है. यहां की नेचर ब्यूटी आपको पसंद आएगी. यहां लेपर्ड सफारी करना काफी फेमस है.

उदयपुर

झीलों की नगरी कहे जाने वाले उदयपुर में आपको मौसम ठंडा मिलेगा. यहां की झीलें, महल और बाग- बगीचे आपको जरूर पसंद आएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story