चाय की नगरी के नाम फेमस ये शहर, जहां हर गली में बसती है चाय की महक

Zee News Desk
Jul 01, 2024

अगर आप एक चाय के शौकीन हैं और साथ ही आपको घूमना भी उतना ही पसंद है तो आपको भी भारत में मौजूद चाय की इस नगरी के बारे में जरूर पता होना चाहिए

City of Tea

असम में स्थित डिब्रूगढ़ शहर को चाय की नगरी कहा जाता है, जो अपनी स्वादिष्ट चाय के लिए काफी ज्यादा फेमस है.

भारत का उत्तरी भाग जहां पर चाय की खेती सबसे ज्यादा होती है.

भारत में चाय को सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला पेय माना जाता है.

यहां एक खूबसूरत चाय का बगान भी है जहां बहुत सुंदर और एलिगेंट फोटोज आप खिचवा सकते हैं.

चाय के पौधे ऐसे प्रतीत होते हैं जैसे किसी सम्राट के स्वागत में पूरे इलाके में हरे मखमली कालीन बिछा दिये गये हों.

इस शहर की चाय को सबसे स्वादिष्ट चाय भी कहा जाता है.

यहां लोग दूर-दूर से घूमने और चाय को लेने आते हैं, यही नहीं टूरिस्ट यहां चाय को खरीदकर देश-विदेश तक ले जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story