यूपी में बसा है ये मिनी स्विट्जरलैंड, खूबसूरती के आगे फेल हैं कई हिल स्टेशन

Zee News Desk
Dec 05, 2024

यूपी में बसा सोनभद्र शहर अपनी खूबसूरती के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां का प्राकृतिक नजारा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सोनभद्र को स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया की नाम दिया था. ऐसे में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे है तो इन जगहों पर जाना न भूलें.

मुक्खा फॉल्स

सोनभद्र में बसा मुक्खा फॉल्स का नजारा देखने लायक होता है. यहां 50 मीटर की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है. इसके आस-पास हरियाली होने से इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते है.

किरवानी घाट

जिन लोगों को नेचर से प्यार है उनके लिए किरवानी घाट बेस्ट है. यहां आप अपने परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है.

रिहंद बांध

रिहंद बांध मध्य प्रदेश और यूपी की सीमा पर स्थित लोकप्रिय पर्यटक केंद्र माना जाता है. यह बांध पहाड़ों के बीच में स्थित है. इसलिए यहां हर रोज पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं.

फॉसिल्स पार्क

यह पार्क दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े पार्कों में से एक है. इस पार्क में आपको 150 करोड़ वर्ष पुराने फॉसिल देखने के लिए मिलते हैं.

रेणुकेश्वर मंदिर

यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. इस मंदिर की दीवारों पर आपको सुंदर नक्काशी देखने को मिलेगी.

ओबरा डैम

ओबरा डैम सोनभद्र के मुख्य पर्यटक स्थलों में से एक है. यह जलाशय प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है. इस डैम में कमल के फूल खिलते है जो देखने में बेहद ही सुंदर लगते है.

VIEW ALL

Read Next Story