राजस्थान में है इकलौता हिल स्टेशन, शिमला मनाली भी हैं इसके सामने फेल

Zee News Desk
Dec 03, 2024

राजस्थान का नाम सुनते ही आपके दिमाग में सबसे पहले रेत और शाही सानो शौकत वाला राजपुताना अंदाज और वहां का इतिहास जहम में दौड़ उठता है

राजस्थन में थार मरुस्थल है और वहाँ लोग कैमल सफारी करने के लिए जाते है और यहां का कल्चर जो कि पूरे भारतवर्ष में जाना जाता है

हालांकि, आज हम आपको बताएंगे यहां के एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में जिसके आगे शिमला से लेकर मनाली तक फीका पड़ जाता है

माउंट आबू

हम बात कर रहे राजस्थान में स्थित इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू की, ये गुजरात बॉडर के पास है और यहां आकर आपको लगेगा आप राजस्थान नहीं बल्कि किसी और राज्य में है

राजस्थान के सिरोही जिले में अरावली की चोटी में 1200 मीटर पर स्थित माउंट आबू 1220 मीटर की उचाई पर है और यहां बहुत सारे मंदिर भी है

माउंट आबू में आपके घूमने के लिए दिलवाड़ा जैन मंदिर, गुरु शिखर, नक्की झील और सनसेट्स प्वाइंट जैसी कई शानदार घूमने की जगहें हैं

माउंट आबू को आप 2 दिनों में एक्सप्लोर कर सकते हैं और इसके लिए 5 से 7 हजार प्रत्येक  व्यक्ति का बजट काफी होगा, जिसमें रहने से लेकर खाने और टिकट भी शामिल है

यहां पहुंचने के लिए आफ किसी भी मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं , फिर चाहे वो रेल, बस या ट्रेन किसी भी

माउंट आबू पहुंचने के लिए यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन है आबू रोड जो कि जयपुर, उदयपुर और अहमदाबाद से जुड़ा हुआ है

VIEW ALL

Read Next Story