टूरिस्ट को देखते ही कर देते हैं हत्या, फिर खा जाते हैं भूनकर
Alkesh Kushwaha
Jun 19, 2024
मार्को पोलो
13वीं सदी के एक मशहूर यात्री मार्को पोलो ने अपनी यात्रा वृत्तांत में लिखा था: "वे बहुत ही हिंसक और क्रूर लोग हैं जो पकड़ते हैं हर किसी को खा जाते हैं ऐसा लगता है."
नहीं मिले प्रमाण
हालांकि, इनके द्वारा किसी को खाने के प्रमाण कभी नहीं मिले. बंगाल की खाड़ी के सबसे दूरस्थ इलाके में सात सौ सालों में भी बहुत कम बदलाव आया है.
दूर की चौकी
दिल्ली की सबसे दूर की चौकी पर अभी भी आक्रामक 'पाषाण युग' की जनजाति रहती है, जो जंगली सुअर और मछली का शिकार तीर-कमान से करती है.
सेंटीनेल
सेंटीनेल पृथ्वी पर सबसे ज्यादा रहस्यमयी जगह बनी हुई है. कई बार तो स्थानीय लोगों ने टूरिस्ट को देखते ही मार दिया है.
सेंटिनल द्वीप
साल 2006 में सेंटिनल द्वीप के किनारे मछुआरों की नाव गलती से चली गई. उन्हें वहां के रहने वाले सेंटीनेली आदिवासियों ने मार डाला.
तीर-कमान से हमला
घटना की जानकारी मिलने पर भारतीय तटरक्षक दल का एक हेलीकॉप्टर वहां गया, लेकिन उसी आदिवासी समुदाय ने तीर-कमान से उस पर भी हमला कर दिया.
आदिवासी शिकार
एक चालक दल ने पुलिस को बताया था कि वह शव देखकर हैरान था. उसने सोचा कि आदिवासी शिकार को भूनकर खा जाते हैं!
लंगोट
ये आदिवासी सिर्फ लंगोट पहनते हैं और तीर-कमान लेकर चलते हैं. वहां के आदिवासी कुल्हाड़ी से टूरिस्ट पर हमला भी कर देते हैं.
सख्त मनाही
ये द्वीप पूरी तरह से बाहरी दुनिया के लिए बंद है. वहां जाने की सख्त मनाही है.