बोरीवली रेलवे स्टेशन से बस 1 Km दूर है ये प्राकृतिक जगह, एंजॉय करने के लिए सबसे बेस्ट
Zee News Desk
Nov 21, 2024
संजय गांधी नेशनल पार्क महाराष्ट्र के प्रमुख पर्यटन स्थानों और नेशनल पार्क में से एक है. यहां हर साल 2 मिलियन से अधिक टूरिस्ट घूमने आते हैं.
बोरीवली और मुंबई के आसपास रहने वाले लोग अक्सर यहां पिकनिक मनाने आते हैं.
यह नेशनल पार्क कई जंगली जानवरों का आशियाना है. पार्क में चीतल, रीसस मैकाक और बोनेट मैकाक जैसे यूनिक एनिमल भी देखने को मिलते हैं.
संजय गांधी नेशनल पार्क में आपको तालाब, जंगल और पहाड़, तीनों को घूमने का मजा मिलता है.
संजय गांधी नेशनल पार्क अपने सदाबहार घने जंगलों, पक्षियों, तितलियों और कई जंगली जानवरों के लिए मुख्य रूप से जाना जाता है.
यहां कुल 172 प्रजाति की तितलियां पाई गई हैं.
पार्क के अंदर ही प्राचीन कन्हेरी गुफाएं हैं, जो 9वीं और पहली शताब्दी ईसा पूर्व के बीच बौद्ध भिक्षुओं द्वारा गढ़ी गई महत्वपूर्ण बौद्ध शिक्षा केंद्र और तीर्थ स्थल थीं.
बोरीवली रेलवे स्टेशन से संजय गांधी नेशनल पार्क की दूरी करीब 1 Km है.