प्लान करें हिमाचल की 7 दिन वाली फैमिली ट्रिप, नजारे देख झूम उठेगा पूरा परिवार
Zee News Desk
Dec 06, 2024
साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो गया है. इस महीने में लोग अपनी बची हुई छुट्टियों को इस्तेमाल करने के लिए लॉन्ग वीकेंड प्लान करते है.
ज्यादातर लोग सर्दियों में हिल स्टेशन जाना पसंद करते है जहां वह बर्फबारी का लुत्फ उठा सके. आजकल हिमाचल प्रदेश घूमना ट्रेंड में आ गया है.
ऐसे में अगर आप भी 7 दिनों के लिए हिमाचल में फैमिली ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों पर जरूर जाएं.
पहले दिन शिमला
अपने ट्रिप की शुरुआत करने के लिए शिमला बेस्ट ऑप्शन है. यहां का नजारा काफी सुंदर और लुभाने वाला है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
दूसरा दिन कुफरी
शिमला के बाद आप कुफरी घूमने जाएं. यहां आप बर्फबारी के बीच स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग का आनंद उठा सकते है. बाद में फागू गांव के शांत वातावरण का लुत्फ उठा सकते है.
दिन 3-4 मनाली
मनाली में आपको खूब बर्फबारी देखने को मिलेगी. यह जगह घने जंगलों और पहाड़ों से ढकी हुई है. यहां आने के बाद हडिम्बा मंदिर और सोलंग वैली घूमना न भूलें.
दिन 5 धर्मशाला
इन सब जगहों के बाद धर्मशाला जाएं और तिब्बती कल्चर का आनंद लें. वहां पहुंच कर दलाई लामा मंदिर जाएं और त्रिउंड पहाड़ी की चढ़ाई शुरू करें.
दिन 6 मैक्लॉडगंज
अगर आपको थकान महसूस नहीं हो रही है तो हिमाचल में बसा छोटा सा शहर मैक्लॉडगंज घूमने जा सकते है. जो आराम के लिए आदर्श स्थान है.
दिन 7 वापस शिमला
ट्रिप के आखिरी दिन में आप शिमला वापस आ जाएं और अपनी थकान उतार लें. यहां पहुंच कर आप सर्दी का शॉपिंग कर सकते है.