हिमाचल प्रदेश के इस हिल स्टेशन से सुंदर कुछ नहीं! सर्दियों में टूरिस्ट के लिए है जन्नत

Zee News Desk
Dec 24, 2024

नए साल में बहुत से लोग अपने दोस्त या परिवार के साथ घूमने की जगहें ढूंढ रहे हैं.

आज हम आपको हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ विजिट कर सकते हैं.

कैसरधर

उंचे देवदार के पेड़ों से घिड़ा कैसरधर का हर एक नजारा मन मोह लेने जैसा है. ट्रेकिंग लवर्स के लिए ये जगह परफेक्ट है.

सुल्तानपुर पैलेस

अपनी कारीगारी के लिए मशहूर पहाड़ों के बीच सुल्तानपुर पैलेस की खुबसूरती का दिदार करने लोग दूर-दूर से आतें हैं.

चंद्रखनी पास

अपने अद्भुत नजारों के लिए मशहूर चंद्रखनी पास पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है.

खीरगंगा

शहर से लगभग 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खीरगंगा हरे-भरे जंगल और सनसेट व्यू के लिए काफी मशहूर है.

तीर्थन घाटी

शांत वादियों में बसे इस छोटे से गांव में आप ट्राउट फिशिंग, ट्रेकिंग और बर्ड वाचिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

रघुपुर फोर्ट

तीर्थन घाटी के सबसे उंचे जगह पर बसे हुए इस फोर्ट तक आप ट्रेकिंग कर के पहुंच सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story