पटियाला में जरूर घूमें हिल स्टेशन की खूबसूरती को भी टक्कर देने वाली जगहें, पैसा वसूल बन जाएगी ट्रिप

Zee News Desk
Nov 18, 2024

पटियाला

पंजाब का पटियाला ऐसा शहर है, जो प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ही ऐतिहासिक भी है.

काली मंदिर

पंजाब के पटियाला में काली मंदिर बना हुआ है. यह मंदिर इसलिए भी खास है, क्योंकि इसको सिख महाराजा भूपिंदर सिंह ने बनवाया था.

बारादरी गार्डन

पटियाला में बना बारादरी गार्डन अपने 12 प्रवेश द्वारों के लिए जाना जाता है.

शीश महल

पटियाला का शीश महल और इसका वो हिस्सा जो रंगीन कांच और दर्पणों से सजाया गया है, काफी खूबसूरत है.

मोतीबाग पैलेस

पंजाब के पटियाला का मोतीबाग पैलेस भी बेहतरीन है. यह पैलेस हरे भरे बगीचों से घिरा हुआ है.

गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब

पटियाला का गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है.

किला मुबारक परिसर

पटियाला का किला मुबारक बेहद अद्भुत है. इसका निर्माण महाराजा अला सिंह ने करवाया था.

VIEW ALL

Read Next Story