कौन सा है भारत का सबसे पुराना शहर, कई नामों से है मशहूर
Zee News Desk
Nov 26, 2024
देश में कई ऐसे शहर हैं जिनका अस्तित्व हजारों साल पुराना है.
प्रचिन शहर
उत्तर प्रदेश में गांगा नदी के तट पर स्थित भारत का सबसे प्राचीन शहर 'वाराणसी' लगभग 5000 साल पुराना माना जाता है, जिसे 'काशी' और 'बनारस' के नाम से भी जाना जाता है.
धार्मिक महत्व
वाराणसी का सबसे पुराना नाम काशी है, जिसका अर्थ 'प्रकाश' होता है. काशी नगरी का वर्णन मत्स पुराण और शिव पुराण में भी है, यहां लगभग 88 घाट और 2 हजार से अधिक मंदिर हैं.
बनारस
मुगलकाल और अंग्रेजी शासन के दौर में वाराणसी का आधिकारिक नाम बनारस था. जिसे आजादी के बाद बदल कर वाराणसी कर दिया गया
ऐसे पड़ा नाम
स्थानीय लोगों के अनुसार वरुणा नदी और अस्सी नदी के नामों को मिला कर ही यहां का नाम वाराणसी पड़ा है.
शिव की नगरी
भारत का ये प्राचीन शहर केवल अपने इतिहास लिए ही नहीं बल्कि शहर में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए भी काफी प्रसिद्ध है, वाराणसी को भगवान शिव की नगरी के नाम से भी जाना जाता है
घाटों का अद्भुत नजारा
इतिहास के पन्नों से निकले इस शहर में पर्यटक अस्सी और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने दूर-दूर से पहुंचतें हैं, स्थानीय लोगों के अनुसार वाराणसी को सिटी ऑफ लाइट भी कहा जाता है.
दुनियाभर में मशहूर
धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को खुद में संजोए वाराणसी में दुनिया के हर कोनों से लाखों पर्यटक हर साल घुमने आते हैं, कई विदेशी सैलानी इस पवित्र शहर को ही अपना घर बना लेते हैं.
कला का केंद्र
भारतीय संगीत का गढ़ कहे जाने वाले इस शहर ने भारत को महान शहनाई वादक उस्ताद 'बिस्मिल्ला खान' जैसे संगीतकार दिये हैं.
शहनाई की शिक्षा
उस्ताद बिस्मिल्ला खान छह साल की उम्र में शहनाई की शिक्षा प्राप्त करने के लिए वाराणसी आ गए थे.
साड़ियों के लिए प्रसिद्ध
बनारस में बड़ी संख्या में रेशमी धागे से बुनकर तैयार कि जाने वाली बनारसी साड़ियां देश-विदेश में काफी प्रसिद्ध हैं, ये दिखने में जितनी खूबसूरत होती है इसे तैयार करने में उतनी ही मेहनत लगती है.