दिल्ली के ये म्यूजियम हैं बेहद यूनिक, वीकेंड पर बच्चों के साथ जरूर करें विजिट

Zee News Desk
Jan 02, 2025

दिल्ली में कई तरह के म्यूजियम हैं जो अपनी यूनिक थीम के लिए काफी प्रसिद्ध है. पर कुछ ऐसे म्यूजियम भी हैं जिनके बारे में कई लोगों को पता भी नहीं है.

आज हम आपको दिल वालों की दिल्ली के 5 यूनिक म्यूजियम बताएंगे जहां आपको एक बार जरूर विजिट करना चाहिए.

नेशनल रेल म्यूजियम

11 एकर में फैला हुआ ये म्यूजियम बच्चों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है. यहां 100 से ज्यादा डमी और ओरिजिनल ट्रेनें मौजूद हैं.

नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट

जयपुर हाउस में स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में 14000 से भी ज्यादा आर्ट वर्क के कलेक्शन हैं. यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय है.

म्यूजियम ऑफ इल्यूजन

दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित म्यूजियम ऑफ इल्यूजन साइंस एक्टिविटी थीम पर बनाया गया है. यहां पहुंचने के लिए राजीव चौक सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन है.

इंटरनेशनल म्यूजियम ऑफ टॉयलेट्स

इस म्यूजियम का थीम काफी ज्यादा यूनिक है. यहां 2500 बी.सी. से अब तक के लगभग सभी टाईप के टॉयलेट सीट मौजूद हैं.

इंटरनेशनल डॉल्स म्यूजियम

चिल्ड्रेन्स बुक ट्रस्ट बिल्डिंग में मौजूद इस म्यूजियम में 6500 से भी ज्यादा गुड़िया मौजूद हैं.

VIEW ALL

Read Next Story