उत्तराखंड जाने का है प्लान, रानीखेत के पास स्थित ये 7 जगह जरूर घूमें

Jun 19, 2024

कौसानी

हिमालय की चोटियों के शानदार नजारे देखने के लिए कौसानी बेहतरीन जगह है. यह रानीखेत से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति है.

अल्मोड़ा

सांस्कृतिक विरासत को समेटे हुए अल्मोड़ा शहर टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र है. यह रानीखेत से करीब 49 किलोमीटर दूर है.

बिनसर

बिनसर बर्फ से ढका हुआ है. यह हिमालय की सुंदरता और भव्यता को भी दर्शाता है. यहां वनस्पति और वन्यजीव भी हैं. यह रानीखेत से लगभग 90 किलोमीटर दूर है.

नैनीताल

नैनीताल की रानीखेत से दूरी करीब 60 किलोमीटर है. यहां की नैनी लेक और हरियाली काफी आकर्षक हैं.

मुक्तेश्वर

यहां की प्राकृतिक सुंदरता और झरने के साथ मुक्तेश्वर धाम मंदिर टूरिस्ट के लिए बेहतरीन जगह है. मुक्तेश्वर की रानीखेत से दूरी लगभग 55 किलोमीटर है.

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

यहां आपको प्रकृति का अनोखा रूप दिखेगा और कई दुर्लभ जानवर भी देखने को मिलेंगे. इसकी रानीखेत से दूरी लगभग 120 किलोमीटर है.

रानीखेत गोल्फ कोर्स

यह गोल्फ खेलने के शौकीन लोगों के लिए बेहद शानदार जगह है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको आकर्षित करेगी.

VIEW ALL

Read Next Story