बाबा खाटूश्याम के दर्शन के बाद जरूर घूम लें सीकर की 7 जगहें

Zee News Desk
Dec 05, 2024

खाटूश्यामजी मंदिर

खाटू श्याम जी का मंदिर पूरे राजस्थान में सबसे फेमस मंदिर है. आप जब भी राजस्थान घूमने जाएं तो सीकर में स्थित इस मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन करने जरूर करें. यहां हर दिन भक्तों की भीड़ लगी रहती है.

रानी पैलेस

रानी पैलेस एक प्राचीन महल है जिसे अब एक हेरिटेज होटल में बदल दिया गया है.

नेहरू पार्क

नेहरू पार्क सीकर का बहुत ही फेमस पार्क है. आप इस पार्क में खूबसूरत फूलों और पौधों को देखने के लिए भी जा सकते हैं.

गणेश्वर

यहां अक्सर लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. इस स्थल पर 4000 साल पुरानी सभ्यता के अवशेष पाए गए हैं.

हर्षनाथ मंदिर

सीकर में स्थित हर्षनाथ मंदिर बड़ा ही फेमस मंदिर है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है.

देवगढ़

यह जगह अपने महल के लिए जाना जाता है. इस महल के चारों ओर खूबसूरत झीलें और खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं.

लक्ष्मणगढ़ किला

यह किला अपनी अनोखी बनावट के लिए जाना जाता है. लक्ष्मणगढ़ किला घूमने की एक शानदार जगह है.

VIEW ALL

Read Next Story