भारत का ऐसा हिल स्टेशन जो हो सकता है आपका Love डेस्टीनेशन

Zee News Desk
Jun 25, 2024

मनाली शिमला से भी ज्यादा खबसूरत मसूरी है जो हनीमून के लिए बेस्ट जगह होती है.

मसूरी का यह खूसूरत हिल स्टेशन देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर बसा है बड़ी संख्या में लोगों घूमने जाते हैं.

मसूरी से ऊंची-नीची पहाड़ियों और मनोरम घाटियों के अद्भुद नजारें देखने को मिलता है जो बेहद खूबसूरत लगते है.

समुद्र तल से मसूरी की ऊंचाई 2005 मीटर है

मसूरी नाम इसलिए पड़ा क्योंकि यहां पर बड़ी संख्या में मंसूर के पौधे उगने की वजह से रखा गया था

मसूरी में घूमने के लिए आप कैप्टी फॉल, नाग टिब्बा, मसूरी लेक जैसी जगहों पर जा सकते हैं

मसूरी में लोग गर्मियों से बचने के लिए अपने शहर से यहां कुछ शांति और सुकून के पल बिताने आते हैं

हरी-भरी पहाड़ियों और बहते झरनों के साथ मसूरी को "पहाड़ों की रानी" कहा जाता है.

मसूरी में सर्दियों के मौसम में बर्फ के सफेद चादर के साथ स्नोफॉल का जमकर मजा उठा सकते हैं

VIEW ALL

Read Next Story