दिल्ली में मौजूद सबसे शानदार हैं ये जगहें, सर्दियों में पार्टनर संग जरूर करें एक्सप्लोर
Zee News Desk
Dec 04, 2024
लाल किला
दिल्ली के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक यह दिल्ली का सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस है. लाल बलुआ पत्थर से बना इस किले में म्यूजियम, पार्क सुंदर इमारतें और रंग-बिरंगी दुकानें आपका मन मोह लेंगी.
अक्षरधाम मंदिर
दिल्ली में स्थित यह मंदिर विश्व के सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में शामिल है. यहां की खूबसूरती और शांति आपका दिल को आस्था से भर देगी.
हौज खास किला
हौज खास किला एक झील के बीच स्थित है. यह लव बर्ड्स और पिकनिक स्पॉट्स के लिए एक बेहतरीन जगह है.
नेशनल रेल म्यूजियम
अगर आप ट्रैवेल के शौकीन हैं तो इस म्यूजियम में पुरानी रेलों को विरासत के तौर पर रखा गया है जिनमे कुछ टॉय ट्रेन भी शामिल है.
लोटस टेम्पल
यह मंदिर कमल के फूलों की तरह बना हुआ है. कमल का फूल शांति व पवित्रता का प्रतीक है. इसलिए इस स्थान का निर्माण किया गया है.
हुमायूं का मकबरा
लाल पत्थर व संगमरमर से बना यह मकबरा हुमायूँ की पत्नी हाजी बेगम ने बनवाया था. हुमायूं के साथ ही साथ मुगलों के कुछ खास सदस्यों को दफनाया गया है.
कुतुब मीनार
कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा बनवाई गई यह इमारत दिल्ली की ऊंची इमारतों में से एक है. पिकनिक स्पॉट्स और प्रेमियों के लिए यह एक शानदार जगह है.
मोठ की मस्जिद
यह दिल्ली का सबसे ऑफबीट जगहों में आता है. यहां की शांति और सुकून टूरिस्टों को आकर्षित करती है. आप यहां फोटोग्राफी के लिए जा सकते हैं.