पूरे Asia में सबसे एडवेंचरस जगह है ये यूनीक गांव, लाइफ में एक बार जरूर बनाएं यहां घूमने का प्लान
Zee News Desk
Nov 20, 2024
अगर आप भी एडवेंचर करने के शौकीन हैं तो ये जगह खासकर आपके लिए है.
यह जगह पूरे एशिया का सबसे ऊंचा पैराग्लाइडिंग साइट है.
इस गांव का नाम ‘बीड़' (Bir) है, जो हिमाचल प्रदेश राज्य के कांगड़ा जिले में स्थित एक गांव है.
बीड़ पर्वतों और वनों से घिरा एक रमणीय पर्यटक स्थल है. यहां घूमने हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं.
एक पैराग्लाइडिंग साइट होने की वजह से बीड़ गांव में हर रोज 2000 लोग उड़ते हैं. बीड़ को ‘पंछियों की नगरी’ भी कहा जाता है.
बीड़ कई बौद्ध मठों और तिब्बती शरणार्थीयों का घर है. यहां का बिलिंग पैराग्लिडिंग के लिए टेकऑफ साइट है और लैंडिंग साइट बीड़ है, सामूहिक रूप से इसे ‘बीड़ बिलिंग’ कहा जाता है.
बीर-बिलिंग क्षेत्र पैराग्लाइडिंग के लिए एक बेस्ट प्लेस है. यहां भारतीय और विदेशी दोनों ही तरह के टूरिस्ट आते हैं.
बीड़ अपनी परफेक्ट टेक-ऑफ और लैंडिंग साइट की वजह अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों की मेजबानी करता है.
अगर आप भी अपने लाइफ में कुछ एडवेंचरस ट्राई करना चाहते हैं तो आपको बीड़ जरूर जाना चाहिए.