इंदौर के बेहद पास बसा है खूबसूरत हिल स्टेशन, हर एक दृश्य है स्वर्ग जैसा सुंदर

Zee News Desk
Dec 06, 2024

इंदौर खूबसूरत शहर

मध्य प्रदेश का इंदौर शहर बहुत ही खूबसूरत है. यहां कई प्रमुख टूरिस्ट प्लेस हैं.

इंदौर के पास हिल स्टेशन

एमपी के इस शहर और राजधानी के पास एक सुंदर सा हिल स्टेशन भी बसा हुआ है.

मांडू हिल स्टेशन

इंदौर के पास बसे इस हिल स्टेशन का नाम मांडू है. मांडू हिल स्टेशन काफी शानदार है.

बेहद अद्भुत नजारे

मांडू हिल स्टेशन के नजारे टूरिस्ट को काफी पसंद आते हैं. यहां के नजारे अद्भुत हैं.

प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर

इंदौर के पास बसे मांडू हिल स्टेशन पर टूरिस्ट को प्राकृतिक खूबसूरती का भी अनुभव मिलेगा.

यादगार रहेगी विंटर ट्रिप

मांडू हिल स्टेशन पर घूमना सर्दियों में काफी यादगार रहेगा. यहां आप विंटर ट्रिप का प्लान जरूर बनाएं.

इंदौर से मांडू हिल स्टेशन की दूरी

मध्य प्रदेश के इंदौर से मांडू हिल स्टेशन की दूरी लगभग 97 किमी है.

VIEW ALL

Read Next Story