अगर फैमिली के साथ बना रहे हैं नॉर्थ ईस्ट घूमने का प्लान, तो इस शानदार जगह का जरूर करें दीदार

Zee News Desk
Dec 19, 2024

पहाड़ों में घूमने का शौक हर कोई रखता है इसलिए सब मनाली शिमला जाना पसंद करते है.

लेकिन इस बार अगर आप फैमिली ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो नॉर्थ ईस्ट के इस राज्य को घूमना न भूलें.

सिक्किम

अपनी मनोहारी प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए भारत का सिक्किम राज्य दुनियाभर में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है.

सिक्किम की कुदरती सुंदरता देखकर आपको स्विट्जरलैंड और मालद्वीप की याद आ जाएगी.

पेलिंग

कंचनजंगा की तलहटी पर मौजूद सिक्किम का पेलिंग शहर घूमने के लिए एक आकर्षक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यहां की संस्कृति और इतिहास लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

गंगटोक

1650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गंगटोक सिक्किम की राजधानी है. यह शिवालिक पहाड़ी के ऊपर बसा हुआ है. ठंड के समय में बर्फ से ढ़के पहाड़ों का नजारा देखने लायक होता है.

युकसोम

यह जगह अपनी सुंदरता और प्राकृतिक नजारों के लिए काफी फेमस है. युकसोम हर-भरे पहाड़ों से ढका हुआ है. दोस्तों के साथ जाने के लिए सिक्किम की युकसोम जगह एकदम परफेक्ट है.

त्सोंगमो झील

त्सो मो झील 12400 फीट की ऊंचाई के पहाड़ों के बीच मौजूद है. सिक्किम के लोग इस झील को एक पवित्र झील भी मानते हैं. घने जंगल के बीच बहती इस झील का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं है.

गुरुडोंगमार झील

यह झील सिक्किम के समुद्र तल से 17100 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस झील का दीदार करने के लिए देश विदेश से लोग आते है.

VIEW ALL

Read Next Story