हिमाचल की वादियों में छिपी ये 7 जगह हैं बेहद खूबसूरत, जाने के बाद लौटने का नहीं करेगा मन

Jun 22, 2024

शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की खूबसूरत वादियों में आप स्नो फॉल, एडवेंचर एक्टिविटी और स्कैटिंग का मजा ले सकते हैं.

मनाली

हिमाचल के मनाली शहर में आप बर्फ से ढके पहाड़ों की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. यहां बर्फबारी में मस्ती करना टूरिस्ट को मजेदार लगता है.

कांगड़ा

अगर आप धार्मिक हैं, तो यहां आपको काफी अच्छा लगेगा. हालांकि यहां भक्ति के साथ प्राकृतिक सुंदरता भी आपको अपनी ओर खींचेगी.

धर्मशाला

हिमाचल का यह शहर समुद्र के तल से 1475 मीटर ऊपर बसा हुआ है. यहां का वातावरण काफी साफ और शांत है. आप यहां की सुंदरता और शांति दोनों का अनुभव कर सकते हैं.

मैक्लोडगंज

यह हिमाचल के कांगड़ा शहर में बसा हुआ है. यहां घूमने पर आप हिमालय के सुंदर नजारे तो देखेंगे ही, साथ ही आपको यहां आस्था भी भरपूर दिखेगी.

कसौल

हिमाचल की इसी जगह से पार्वती वैली शुरू होती है. इसके साथ ही यहां पार्वती नदी और ब्रिज भी है, जो आपको यात्रा का असली मजा देते हैं.

कुल्लू

कुल्लू शहर ब्यास नदी के तट पर बसा हुआ है. यहां गर्मियों में भी घूमना लोग काफी पसंद करते हैं, क्योंकि यहां आप गर्मी के मौसम में भी ठंडक महसूस कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story