श्रीनगर से महज 29 KM दूर बसा है बिल्कुल जन्नत जैसा हिल स्टेशन, सर्दियों में मिलेगा नेचुरल ब्यूटी का मजा

Zee News Desk
Dec 09, 2024

श्रीनगर बेहद खूबसूरत

उत्तराखंड का श्रीनगर बहुत ही खूबसूरत शहर है. यहां टूरिस्ट काफी संख्या में आते हैं.

श्रीनगर के पास हिल स्टेशन

उत्तराखंड के श्रीनगर के पास एक हिल स्टेशन भी बसा हुआ है, जो टूरिस्ट को काफी पसंद आता है.

खिर्सू हिल स्टेशन

उत्तराखंड के श्रीनगर के पास बसे इस हिल स्टेशन का नाम खिर्सू हिल स्टेशन है, जो काफी खूबसूरत है.

बेहद शानदार हैं दृश्य

खिर्सू हिल स्टेशन के दृश्य बहुत ही सुंदर और मनमोहक हैं. यह टूरिस्ट के लिए काफी शानदार हैं.

सर्दियों में मिलेगा नेचुरल ब्यूटी का मजा

टूरिस्ट को श्रीनगर के पास बसे खिर्सू हिल स्टेशन पर सर्दियों में नेचुरल ब्यूटी का भी भरपूर मजा मिलेगा.

यादगार रहेगी ट्रिप

उत्तराखंड के श्रीनगर के पास बसे खिर्सू हिल स्टेशन की ट्रिप टूरिस्ट के लिए काफी यादगार रहेगी.

श्रीनगर से खिर्सू हिल स्टेशन की दूरी

उत्तराखंड के श्रीनगर से खिर्सू हिल स्टेशन की दूरी बहुत ज्यादा नहीं है. यह करीब 29.3 किमी दूर है.

VIEW ALL

Read Next Story