अगर आप भी हैं ट्रैकिंग के शौकीन, तो भारत के इन फेमस ट्रैक्स पर जाना न भूलें
Zee News Desk
Nov 26, 2024
भारत अपने खूबसूरत लैंडस्केप और माउंटेन रेंज के लिए जाना जाता है. इसकी विविधता देखने के लिए न सिर्फ देश बल्कि विदेश से भी लोग आते है.
वहीं अगर आप पथरीले रास्तों के जरिए पहाड़ी पर ट्रैकिंग के लिए जाना पसंद करते है तो भारत के इन फेमस ट्रैक्स पर जाकर ट्रैकिंग कर सकते है.
केदारनाथ ट्रैक
उत्तराखंड में कई सारे सुंदर सुंदर ट्रैक है जिसकी अपनी एक अलग ही पहचान है लेकिन केदारनाथ ट्रैक को सबसे खूबसूरत ट्रैक्स में से एक माना जाता है.
हंपटा पास ट्रैक
हिमाचल प्रदेश का हंपटा पास ट्रैक है बेहद ही सुंदर ट्रैक है. हंपटा पास कुल्लू मनाली की घाटियों से शुरू होता है जो लाहौल की चंद्रा घाटी तक जाता है. यहां आने का सबसे अच्छा समय जून से सितंबर के बीच का है.
रूपकुंड ट्रैक
यह ट्रैक उत्तराखंड के सबसे पुराने ट्रैक्स में से एक है. पहाड़ों में छाए बादल का दृश्य लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन चुका है.
राजमाची किला ट्रैक
राजमाची किला ट्रैक महाराष्ट्र के लोनावाला से लगभग 15 किमी की दूरी पर स्थित है. इस ट्रैक से आपको घाटी का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा.
जोंगरी ट्रैक
सिक्किम में स्थित यह जोंगरी ट्रैक लोकप्रिय ट्रैक्स में से एक है. इस ट्रैक में आप साचेन, बक्खिम, शोखा, कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान से होते हुए जाएंगा.
चेम्ब्रा पीक
केरल का चेम्ब्रा पीक सबसे ऊंचा शिखर है. यह ट्रैक घने जंगलों, चाय के बागानों, कॉफी और मसालों के सुगंधित बागानों से होकर गुजरता है.