भागदौड़ भरी जिंदगी से लेना चाहते हैं ब्रेक, तो विजिट करें भारत की ये खूबसूरत जगहें, स्ट्रेस हो जाएगा छूमंतर
Zee News Desk
Nov 20, 2024
सर्दियों के मौसम में भारत के हिल स्टेशन की खूबसूरती देखने लायक होती है. ऐसे में अगर आप कुछ समय के लिए स्ट्रेस फ्री रहना चाहते हैं तो भारत की इन जगहों पर जरूर जाएं.
लद्दाख
अगर आप नेचर लवर है और प्रकृति के खूबसूरत नजारों में खो जाना पसंद करते है तो आप कश्मीर में बसा लद्दाख घूमने का प्लान बना सकते है.
स्पीति वैली
ठंड और बर्फबारी के बीच स्पीति वैली का नजारा बेहद ही शानदार होता है. यहां की बर्फ से ढकी सड़कें और जमी हुई नदियां बहुत ही सुंदर लगती हैं और सर्दियों में अनोखा अनुभव देती हैं.
ऋषिकेश
अगर आपके जीवन में स्ट्रेस चल रहा है और इससे छुटकारा पाना चाहते है तो ऋषिकेश को एक्सप्लोर कर सकते है. यह जगह न केवल एडवेंचर बल्कि धार्मिक पलों का भी अनुभव कराएगी.
धर्मशाला
यह जगह हरियाली और पहाड़ों से घिरी हुई है. माइंड को फ्रेश करने के लिए आप यहां आ सकते है. यहां आकर आपको शांति और सुकून का एहसास होगा.
औली
यह हिल स्टेशन स्कीइंग और ट्रेकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए एक शानदार जगह है. शहर की भागदौड़ वाली जिंदगी से दूर औली एक बहुत ही बेहतरीन पर्यटन स्थल माना जाता है.
कसोल
हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा कसोल सबसे सस्ते और खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है. एडवेंचर लवर्स के लिए यह जगह बेस्ट है.