लखनऊ गए और ये 5 डिशेज ना ट्राई की तो ट्रिप रह जाएगी अधूरी, देश-विदेश से जायका लेने आते हैं टूरिस्ट

Zee News Desk
Dec 25, 2024

राजधानी लखनऊ घूमने के साथ-साथ खाने के मामले में भी नंबर 1 पर है.

लोग दूर-दराज से यहां का जायका भी चखने आते हैं और मुरीद हो जाते हैं.

आज हम आपको बताएंगे लखनऊ के 5 लजीज जायके के बारे में.

बास्केट चाट

लखनऊ के हजरतगंज में मौजूद बास्केट चाट की चर्चा दूर-दूर तक रही है और जो 1 बार यहां आता इसे जरूर चखता है.

बाजपेयी कचौड़ी

लखनऊ के हजरतगंज मार्केट में मौजूद बाजपेयी की कचौंड़ी पर जो भीड़ उमड़ती है उसे देखते ही बनता है, इतना सपाइसी और स्वादिष्ट पूड़ी-कचौड़ी कही नहीं खाई होगी.

जीपीओ के दही बड़े

लखनऊ में आए सैलानियों के लिए हजरतगंज में भाजपा कार्यालय के सामने जीपीओ के नाम से मशहूर दही बड़े बेहत ही स्वादिष्ट है.

टूंडे कबाबी

लखनऊ के अमीनाबाद मार्केट में मौजूद टूंडे कबाबी मानों पूरे देश में मसहूर है, यहां घूमने आए लोगों के लिए नान वेज खाने का ये बेस्ट डिसिडन हो सकता है.

बिरयानी

आपने लोगों को हैदराबादी विरयानी के बारे में बात करते हुए सुना होगा लेकिन आपको बता दें लखनऊ आए और यहां की लजीज बिरयानी न खाए तो आपको सफर अधूरा रह जाएगा.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story