महादेव का ये खूबसूरत मंदिर, एक बार आओगें तो दिल दे बैठोगे

Zee News Desk
Jun 21, 2024

किन्नर कैलाश हिमाचल के किन्नौर जिले में स्थित है इसके आस-पास बर्फीले पहाड़ों की चोटियां हैं जो खूबसूरती की में चार चांद लगाते हैं

किन्नर कैलाश अत्यधिक ऊंचाई पर होने के कारण शिवलिंग चारों ओर से बादलों से घिरा रहता है

यह समुद्र तल से 17200 फीट की ऊंचाई पर भारत-तिब्बत सीमा के करीब स्थित है

किन्नर कैलाश का प्राकृतिक सौंदर्य मंत्र मुग्ध कर देने वाला है

किन्नर कैलाश पार्वती कुंड के काफी नजदीक है जिस वजह से भी इसकी मान्यता बहुत अधिक है

किन्नर कैलाश की खास बात ये है कि यहां पर स्थित शिवलिंग बार-बार रंग बदलता है

किन्नर कैलाश की खूबसूरती देखते ही बनती है यहां के सेब के बगान के साथ यहां की सांग्ला और हंगरंग वैली के नजारो की बात ही अलग है

माना जाता है कि यहां पर जो पार्वती कुंड स्थित है वह कुंड देवी पार्वती ने खुद बनाया था

VIEW ALL

Read Next Story