मिल गई उत्तराखंड के पहाड़ों में छुपी सबसे सुंदर जगह, देखते ही कहोगे वाह!
Zee News Desk
Jun 23, 2024
हिमालय की गोद में उत्तरकाशी शांत और मनोरम जगह हैं जहां पर प्राकृतिक सुंदरता और हरे-भरे नजारे देखने को मिलता है जो लोगों को बेहद पंसद आते है.
गंगोत्री ग्लेशियर
गंगोत्री हिमालय की गोद में बसा धार्मिक जगह है, यहां का वतावरण , प्राकृतिक सुंदरता और खुली हवा लोगों को देखने को मिलता है साथ ही ऐसा माना जाता है कि गंगोत्री में गंगा नदी का जन्म हुआ.
गंगोत्री मंदिर
3,100 मीटर की ऊँचाई पर बसा यह मंदिर आसपास के पहाड़ों और भागीरथी नदी के जैसे नजारा देखने को मिलता है मंदिर का शांत वातावरण लोगों को शांति और सुकून का एहसास कराता है
भागीरथी नदी
भगीरथी हिमालय की एक प्रमुख नदी ,जो गंगोत्री से निकलती है यह प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक स्थल के लिए जाना जाता है साथ ही रोमांच के शौकीनों के लिए, भागीरथी नदी में रिवर राफ्टिंग का भी आनंद ले सकते है.
दयारा बुग्याल
दयारा बुग्याल उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और ऊंचा मैदान है जहां पहुंचने पर, आपको विशाल घास के मैदान और बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों के मनोरम नजारे देखने को मिलते हैं
यमुनोत्री मंदिर
यमुनोत्री हिमाचल प्रदेश में बसा धार्मिक जगह है इसको यमुना नदी का जन्म स्थल माना जाता है और यमुनोत्री का शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता लोगों को बेहद पंसद आते है.
हरसिल
हरसिल उत्तरकाशी में एक छुपा हुआ रत्न है, जहां पर लोग शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से बचकर प्रकृति का खूबसूरत नजारा देखने के लिए आते है, जो सेब के बागों, शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.