गुवाहाटी के पास बसा है ऐसा हिल स्टेशन, जहां सर्दियों में मिलेंगे अद्भुत खूबसूरती के दृश्य

Zee News Desk
Dec 20, 2024

गुवाहाटी शहर

असम का गुवाहाटी काफी शानदार और शांत शहर है. यह हर टूरिस्ट को अट्रैक्ट करता है.

गुवाहाटी के पास हिल स्टेशन

असम के इस सुंदर और शांत शहर के पास हिल स्टेशन भी बसा है, जहां टूरिस्ट को सर्दियों में जरूर विजिट करना चाहिए.

शिलांग हिल स्टेशन

गुवाहाटी के पास बसे इस खूबसूरत और आकर्षक हिल स्टेशन को शिलांग हिल स्टेशन के नाम से जाना जाता है.

नेचुरल ब्यूटी का मजा

गुवाहाटी के पास बसे शिलांग हिल स्टेशन की ट्रिप उन टूरिस्ट के लिए भी खास है, जो नेचर लवर्स हैं.

झील करेंगी अट्रैक्ट

शिलांग हिल स्टेशन पर विजिट का प्लान बनाना इसलिए भी काफी खास रहेगा, क्योंकि यहां की झीलें काफी अट्रैक्टिव हैं.

बेहतरीन वॉटरफॉल

शिलांग हिल स्टेशन पर घूमने का मजा दोगुना हो जाएगा, क्योंकि यहां के वॉटरफॉल भी काफी बेहतरीन हैं.

शिलांग हिल स्टेशन की दूरी

गुवाहाटी के पास बसे इस शिलांग हिल स्टेशन की दूरी भी बहुत ज्यादा नहीं है. यह लगभग 99 किमी दूर है.

VIEW ALL

Read Next Story