Newlyweds Couples के लिए बेस्ट हैं भारत के ये फेमस हनीमून डेस्टिनेशन, जीवन भर याद रहेगा यह सफर
Zee News Desk
Nov 29, 2024
वेडिंग सीजन शुरू हो गया है. जहां कपल्स शादी के बाद क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए हनीमून प्लान करते है.
भारत में कई सारी ऐसी जगहें है जहां आप जाकर अपने हनीमून को बेस्ट बना सकते है.
एलेप्पी
प्राकृतिक नजारों के बीच यह जगह एकदम शांत और सुकून भरी है. यहां आप अपने पार्टनर के साथ रोमेंटिक पल बिता सकते है.
मुन्नार
केरल से महज 80 किमी की दूरी पर बसा यह शहर हनीमून के लिए बेस्ट है. यहां खूबसूरत चाय के बागान और हिल स्टेशन पर वक्त बिताने के लिए आप जा सकते है.
कश्मीर
हनीमून डेस्टिनेशन के लिए कपल्स के बीच कश्मीर शुरू से ही काफी फेमस रहा है. धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में आप बर्फीले पहाड़ और डल झील में बोटिंग का लुत्फ उठा सकते है.
गोवा
गोवा में हनीमून मनाने के लिए न सिर्फ देशी बल्कि विदेशी कपल्स भी आते है. इस जगह को आप हनीमून के अलावा डेस्टिनेशन वेडिंग के पर्पस से भी चुन सकते है.
अंडमान निकोबार आइलैंड
अगर आप विदेश में हनीमून नहीं मनाना चाहते है तो अंडमान निकोबार को आप चुन सकते है. यहां की खूबसूरती किसी विदेशी पर्यटक स्थल से कम नहीं है.
कुर्ग
कर्नाटक में बसा यह शहर जिसे भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है. अगर इसे हनीमून के लिहाज से देखें तो यहां का नजारा किसी जन्नत से कम नहीं है.
दार्जिलिंग
पश्चिम बंगाल में बसा दार्जिलिंग हनीमून के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां की खूबसूरती को आप आपके यादगार पलों को अपने कैमरे में कैद कर सकते है.