सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं जैसलमेर की ये खूबसूरत जगहें, फैमिली के साथ एक बार जरूर बनाएं प्लान

Zee News Desk
Dec 04, 2024

जैसलमेर शहर चारों तरफ से बंजर रेत और शुष्क थार रेगिस्तान से घिरा हुआ है.

यहां की खूबसूरती लोगों के दिलों में बस चुकी है. अगर आप भी परिवार वालों के साथ जैसलमेर घूमने का प्लान बना रहे है तो इन जगहों पर जाना न भूलें.

पटवों की हवेली

पटवों की हवेली जैसलमेर में घूमने के लिए सबसे ऊपर आती है. इस हवेली में 60 बालकनियां है. जिनमें से हर एक में सफाई से नक्काशी की हुई है जो इसके आकर्षण को बढ़ाती है.

बड़ा बाग

यह एक छोटी सी पहाड़ी पर स्थित है जिसमें पहाड़ी के तल पर मकबरे या कब्रगाह के प्रवेश द्वार हैं. यहां आप पक्षियों को देखकर इस जगह का लुत्फ उठा सकते हैं. इसे देखने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के बीच है.

जैसलमेर किला

थार रेगिस्तान की सुनहरी रेत पर स्थित विशाल रेत के महल जैसा दिखने वाला जैसलमेर किला राजस्थानी वास्तुकला का प्रतीक माना जाता है. इसे देखने के लिए लोग बड़ी दूर दूर से आते हैं.

गड़ीसर झील

इस झील का वातावरण एकदम शांत और सुकून भरा है. बाहरी शोर-गुल से बचने और सुकून भरे पल बिताने के लिए यह झील एकदम परफेक्ट है.

खाबा किला

खाबा किला लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन चुका है. इस किले से आप गांव के सुंदर और मनमोहक नजारों को देख सकते है और साथ ही कई खूबसूरत फोटो भी खींच सकते हैं.

सैम सैंड ड्यून्स

इस सैंड ड्यून्स से आप सनराइज और सनसेट का खूबसूरत नजारा देख पाएंगे. आप यहां रेगिस्तान सफारी पर भी जा सकते हैं या ऊंट की सवारी का भी मजा ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story