औली को घूमने के लिए मजबूर कर देंगी ये चीजें, जरूर करें एक्सप्लोर
Zee News Desk
Jun 27, 2024
उत्तराखंड के औली हिल स्टेशन को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. इस हिल स्टेशन को घूमने के लिए लोग देश-विदेश से आते हैं.
औली हिल स्टेशन अपने एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है. तो आइए जानते हैं कि उत्तराखंड के औली में क्या खास है जिसके कारण ये भारत के बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक हैं.
ट्रेकिंग और कैंपिंग
आप को ट्रेकिंग और कैंपिंग जैसी एक्टिविटीज औली घूमने के लिए मजबूर कर देंगी. आप यहां पर कई खूबसूरत साइट पर ट्रेकिंग और कैंपिंग कर सकते हैं.
सबसे ऊंची आर्टिफिशियल लेक
औली में दुनिया की सबसे ऊंची आर्टिफिशियल झील है. यह झील पहाड़ की ढलानों के बीच है. इस झील के आसपास रंग बिरंगे फूल खिलते हैं.
स्कीइंग
औली में आप स्कीइंग कर सकते हैं. यहां पर लोग स्कीइंग करने के लिए दूर -दूर से आते हैं.
नंदा देवी नेशनल पार्क की सैर
औली घूमने जाएं तो आप नंदा देवी नेशनल पार्क की सैर जरूर करें. यहां पर आप एशियाई काले भालू और हिम तेंदुए जैसे कई जानवरों को देख सकते हैं.
रोपवे राइड
औली में एशिया का दूसरा सबसे ऊंचा और सबसे लंबा रोपवे है. अगर आप औली घूमने आते हैं तो रोपवे राइड लेना ना भूलें.
हाइकिंग
आप उत्तराखंड के औली में हाइकिंग भी कर सकते हैं. यहां पर आपको कई हाइकिंग ट्रेल्स मिल जाएंगे.