भारत की इन 6 रोड ट्रिप्स को करने का हर कोई है दीवाना, जीवन में एक बार जरूर करें ट्राई
Zee News Desk
Nov 19, 2024
घूमना किस को पसंद नहीं होता है. वैसे तो इंडिया में घूमने के लिए कई सारी जगहें है जिसकी खूबसूरती बेहद ही देखने लायक है.
लेकिन अगर आप रोड ट्रिप के जरिए भारत की सैर करने के लिए निकल रहे है तो इन जगहों का दीदार करना न भूलें.
दिल्ली से लेह
दिल्ली से लेह तक का सफर तय करना वैसे तो आसान नहीं है. लेकिन अगर आप एडवेंचर के शौकीन है तो इस रास्ते पर आपको जरूर ट्रैवल करना चाहिए. बर्फ से ढके पहाड़ आपको इस रास्ते पर देखने को मिलेंगे.
मुंबई टू गोवा
मुंबई से गोवा तक के लिए आप कार, बस, ट्रेन या फिर फ्लाइट से भी ट्रैवल कर सकते है. लेकिन अगर आपको इस रास्ते के बीच में पड़ने वाली खूबसूरती का मजा लेना है तो बाइक से ही ट्रैवल करें.
अहमदाबाद से कच्छ
अहमदाबाद से कच्छ की रोड ट्रिप बहुत शानदार होती है. क्योंकि यहां का रास्ता सफेद रेगिस्तान के बीच से होकर गुजरता है. जिसे सफेद रण के नाम से जाना जाता है.
जयपुर से जैसलमेर
ठंड के मौसम में जयपुर से जैसलमेर तक का सफर बड़ा ही खूबसूरत लगता है. इन दिनों वहां का तापमान हल्के स्तर पर होता है. इस बीच की यात्रा में आपको सुंदर रेगिस्तान देखने को मिलेंगे.
गुवाहाटी से तवांग
सर्दियों में घूमने के लिए तवांग बेस्ट जगहों में से एक है. गुवाहाटी से तवांग रोड ट्रिप के बीच आपको झील, झरने और खूबसूरत पहाड़ देखने को मिलेंगे.
चंडीगढ़ टू कसोल
हिमाचल प्रदेश में बसा कसोल एक बेहद ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो एडवेंचर के लिए काफी फेमस है. चंडीगढ़ से कसोल तक की दूरी लगभग 273 किमी ही है.