मुंबई का एवरग्रीन हिल स्टेशन, हर मौसम टूरिस्ट की पहली पसंद
Zee News Desk
Nov 13, 2024
महाबलेश्वर महाराष्ट्र के सतारा जिले में पश्चिमी घाट में स्थित एक फेमस हिल स्टेशन है.
महाबलेश्वर की खूबसूरती को अनुभव करने हर साल भरी संख्या में टूरिस्ट यहां पहुंचते हैं.
यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 1,353 मीटर ऊंचाई पर स्थित है.
महाबलेश्वर हिल स्टेशन अपनी ऊंची पहाड़ियों और कोंकण डिवीजन का मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है. यह अपनी स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए प्रसिद्द है.
महाबलेश्वर में आप लिंगमाला वॉटरफॉल, धोबी वॉटरफॉल और चाइनामैन वॉटरफॉल, मेप्रो गार्डन जैसी शानदार जगह पर घूम सकते हैं.
यहां आप जगह-जगह पर कई सारी एडवेंचरस एक्टिविटीज जैसे ट्रेकिंग, हाइकिंग, बोटिंग, और हॉर्स राइडिंग एंजॉय कर सकते हैं.
अगर आप ट्रेन से मुंबई से महाबलेश्वर पहुंचना चाहते हैं तो आपको सतारा रेलवे स्टेशन आना पड़ेगा. यहां से महाबलेश्वर की दूरी करीब 60 Km है. मुंबई से महाबलेश्वर की दूरी करीब 230 Km है.
प्रकृति की गोद में बसा महाबलेश्वर अपने प्राकृतिक सौंदर्य, स्ट्रॉबेरी फार्मिंग, और हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में अधिक फेमस है.